+91 9891091531 / +91 99993 91964
rashi ratan logo
                     


फ़िरोज़ा रत्न किसे धारण करना चाहिए ?

फ़िरोज़ा रत्न बृष , तुला , मिथुन , कन्या , मकर , कुम्भ , कर्क , सिंह , धनु एवं मीन राशि एवं लग्न बाले व्यक्ति को धरना करना चाहिए। पति-पत्नी के आपसी सम्बन्ध ठीक न हो विबाह में बिलम्ब हो रहा हो। घर परिवार संतान से सम्बंधित परेशानी ऋण रोग शत्रु से परेशानी काम या रोजगार की समस्या व्यापर में नुकसान पैसे की बचत न होता हो तो फ़िरोज़ा रत्न धारण करना लाभकारी रहेगा . कपड़ा , खान - पान , मीडिया-फिल्म , लोहा , शिक्षण क्षेत्र से सम्बंधित व्यक्ति को फ़िरोज़ा रत्न धारण करने से लाभ होता है।

फ़िरोज़ा रत्न के लाभ ?

आपसी संबंध में परेशानी, मन में अशांति, पढाई में मन न लगना या पढाई में रूकावट, मानसिक शक्ति का ह्राष या याददाश्त कमजोर हो , विद्यार्थी जीवन में, उच्च शिक्षा में रूकावट , परीक्षा में बार बार असफल होना ,संतान से संबंधित कोई परेशानी हो तो , फ़िरोज़ा रत्न धारण करने से लाभ होता है। खासकर वैवाहिक पारिवारिक दृश्टिकोण से विवाह न हो पाना , विवाह में बात का न बन पाना , बनते बनते कट जाना , विवाह तय होकर कट जाना , विवाह में बिलम्व हो ना , इस तरह की परेशानी हो तो स्त्री एवं पुरूष को फ़िरोज़ा रत्न धारण करने से से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। इसके अलावा विवाह के बाद पति-पत्नी के संबंध ठीक नहीं रहते हो या आपसी संबंध खराब होने के कारन अलग होने की स्थिति बन जाय तो यह फ़िरोज़ा रत्न धारण करने से संबंध मजबूत होता हैं। इसके अलावा शारीरिक संबंध में परेशानी, संतान होने में परेशानी या पति पत्नी के स्वस्थ्य ठीक नहीं रहते हो , या जन्मकुंडली में अष्टकूट मेलापक में गुण का कम मिलना या कुंडली में वैधव्य योग हो तो फ़िरोज़ा रत्न धारण करने से लाभ होता हैं। शरीर स्वस्थ्य से संबंधित परेशानी ,बार बार बीमार पड़ना , खास कर पेट , हृदय, सर , नसों से संबंधित कष्ट को दूर करता है। मेहनत से कम प्राप्ति , खर्च की अधिकता , पैसे की वचत नहीं हो पाना ,अकारण व्यय , माता -पिता को परेशानी , पारिवारिक संबंध ठीक न रहना ,घर-माकन, भूमि-भवन वाहन से सम्बंधित परेशानी , ऋण रोग शत्रु से परेशानी , विवाह में विलम्ब होना या बात नहीं बन पाना या बनकर कट जाना , विवाह के बाद पति-पत्नी के सम्बन्ध ठीक न होना , देश-विदेश जाने में परेशानी , नौकरी या रोज़गार में परेशानी, प्रतिष्ठा की हानि , प्रमोशन में रूकावट हो तो फ़िरोज़ा रत्न धारण करने से प्रत्येक क्षेत्रों में उन्नति एवं प्रगति होती है। विद्यार्थी जीवन , शिक्षण क्षेत्रों से जुड़े लोग , राजनेता , कपडा , खानपान , लोहा एवं मशीन, चिकित्सा , कॉस्मेटिक (सौंदय्र प्रसाधन), कंसल्टेंसी , कला -विज्ञान, साइंस-टेक्नोलॉजी , मीडिया-फ़िल्म , पर्यटन- वाहन इत्यादि व्यवसायों से जुड़े लोगो को फ़िरोज़ा रत्न धारण करने से लाभ होता है। शरीर के ऊपर फ़िरोज़ा रत्न का प्रभाव कैसे होता हैं ? जिस प्रकार हम सेटेलोइट के किरणों के द्वारा घर बैठे टीवी चैनल का लाभ उठाते है उसि प्रकार ग्रहो की शुभ किरणे रत्न के द्वारा शरीर में प्रवेश करती है , इससे हमें लाभ की प्राप्ति होती है। रत्न का महत्व यह है कि इसमें अनोखे तरह का स्पदंन होता है। जो आपके लिए आप की सकारत्मक ऊर्जा का सुरक्षा कवच बना देता है, जिससे नकारात्मक एवं बाहरी ऊर्जाएं आपको परेशान नहीं कर पातीं।

हमारे यहाँ से क्यों ले ?

* हमारे संस्थान से असली रत्न गारंटी के साथ दिया जाता है जिसके साथ असली होने का लैब सर्टिफिकेट होता है जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त लैब के द्वारा प्रमाणित होता है।

* हमारे संस्थान से रत्न को चांदी या अष्टधातु के अंगूठी या पेंडंट में निर्मति करके दिया जाता है।

* हमारे संस्थान से रत्न धारक के नाम एवं ग्रहों के अनुसार पूजा एवं अनुष्ठान के द्वारा अभिमंत्रित करके दिया जाता है ।

* रत्न को किस दिन एवं किस समय धारण करना हैं इसका सम्पूर्ण विवरण लिखकर दिया जाता है। (आपको सिर्फ रत्न धारण करना होता है। )

* इसके अलावा किसी प्रकार का प्रश्न हो तो आगे कभी भी आप संपर्क कर सकते है।

call 09999391964
whatsapp rashiratan
  • Rashi Ratan