+91 9891091531 / +91 99993 91964
rashi ratan logo
                     
rast rekha images

Monthly Rashifal (राशिफल), November

विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ मिथिलेश पांडेय जी द्वारा जाने की आपकी राशि आपके जीवन में क्या बदलाव लाने वाली है। यदि आपके जीवन में कुछ मुश्किलें है तो उसको ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से कैसे दूर करें।

Monthly Rashifal (राशिफल) Detail

मेष (Aries) :- चू ,चे , चो, ला , ली , लु , ले , लो , अ। स्वामी - मंगल। वर्ण - क्षत्रिय
शत्रु प्रबल रहेंगे , सावधानी रखे । सामान्य धन लाभ होगी । किसी की मशवरे से विजय मिलेगी सरकारी कार्यो में अव्यवस्था रहेगी । शुभ अंक -6 । शुभ रंग – सफ़ेद, क्रीम । शुभ-वार-शुक्रवार ।

वृष (Taurus) :- ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो। स्वामी - शुक्र , वर्ण -वैश्य
आमदनी में रूकावट आयेगी । मान सम्मान में बढ़ोतरी एवं शारीर पर रोग का प्रकोप हो सकता है।शत्रु से सावधान रहे । शुभ अंक–7। शुभ रंग –बैंगनी , हल्का नीला। शुभ वार –शनिवार।

मिथुन (Gemini)का , की , कु , घ , ड़, छ, के , को , हा । स्वामी बुध । वर्ण शुद्र ।
धन लाभ के अवसर बनेंगे। प्रतिद्वंदी प्रबल रहेंगे। किसी पर विश्वास ना करें। संतान पक्ष से चिंता बनी रहेगी।शुभ-अंक-8,शुभ-रंग-काला, नीला। शुभवार-शनिवार।

कर्क (Cancer ) ही, हू, हे, हो , डा, डी डू, डे, डो, । स्वामी-चंद्र, वर्ण- विप्र
संतान पक्ष से संतोष। उनके कामों में प्रगति होगी। मित्रों के सलाह से लाभ नहीं होगा। शुभ-अंक-9।शुभ-रंग-गहरा लाल, गुलाबी। शुभ-वार-मंगलवार।

सिंह (Leo) मा ,मी, मू , मो , टा, टी, टू, टे। स्वामी-सूर्य, वर्ण-क्षत्रिय ।
संतान पक्ष से चिंता रहेगी। शत्रु कमजोर रहेंगे। धन प्राप्ति के नए साधन बनेंगे। सरकारी कामों में सफलता मिलेगी।शुभ-अंक-1,शुभ-रंग-लाल, गुलाबी, शुभ-वार-रविवार।

कन्या (Virgo) टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो, स्वामी-बुध, वर्ण-वैश्य।
सुख सुविधाओं की कमी रहेगी। धन के आगमन में रुकावट आएगी। राज्य कार्यों में दुविधा आएंगी। मन में असंतोष व्याप्त रहेगा।शुभ-अंक-2 ,शुभ-रंग-सफेद, भूरा। शुभ-वार-सोमवार।

तुला (Libra) रा, री, रु, रे, रो, त, ती, तू, ते, स्वामी-शुक्र, वर्ण-शुद्र ।
धन लाभ के अवसर बनेंगे। नए कार्य पर विचार बनेंगे। अनजान व्यक्ति पर विश्वास ना करें। व्यापार में प्रगति के अवसर बनेंगे।शुभ अंक-3, शुभ रंग-खाकी।शुभ वार-शुक्रवार।

वृश्चिक (Scorpio) तो, ना , नी ,नू, ने, नो, या, यी, यू, स्वामी-मंगल, वर्ण-विप्र
देखभाल आवश्यक है। धन प्राप्ति में कमी आएगी। मन पर परेशानी बोझ बना रहेगा। व्यर्थ के विवाद से बचें।शुभ अंक-4।शुभ रंग-पीला, सुनहरा। शुभ वार-गुरुवार।

धनुराशि(Sagittarius ):-राशि ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे, राशि स्वामी- बृहस्पति।
वर्ण-क्षत्रियशरीर पर रोग का प्रकोप हो सकता है, सावधानी रखें। प्रतिद्वंदी प्रबलरहेंगे। आमदनी व खर्च बराबर रहेंगे।शुभ अंक-5।शुभ रंग-हरा,अंगूरी।शुभवार-बुधवार।

मकर राशि(Capricorn)भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गीराशि स्वामी- शनि।वर्ण-वैश्य।
सरकारी कार्य में रुकावट बनी रहेगी। यात्रा में हानि का खतरा है। मान सम्मान में कमी आएगी। धन का लाभ हो सकता है।शुभ अंक-6 शुभ रंग-सफेद,क्रीम ।शुभ वार-शुक्रवार।

कुंभ राशि(Aquarius)गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दाराशि स्वामी- शनि।
वर्ण- शुद्र।व्यापार में प्रगति के अफसर बने रहेंगे। बनते कार्यों में बिगाड़ के बाद सफलता मिलेगी। मित्रों से लाभ होगा।शुभ अंक-7, शुभ रंग-बैगनी, नीला। शुभ वार-शनिवार।

मीन राशि(Pisces)दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची,राशि स्वामी- बृहस्पति।
वर्ण-विप्र।शरीर की देखभाल करें। मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। धन लाभ के अवसर बनेंगे। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।शुभ अंक-8।शुभ रंग-काला, नीला। शुभ वार-शनिवार।

call 09999391964
whatsapp rashiratan
  • Rashi Ratan